विश्वकप ट्रॉफी ने अपने वैश्विक अभियान की शुरुआत स्काटलैंड से की थी और 12 देशों के भ्रमण के बाद ट्रॉफी इस समय मेजबान भारत के शहरों के भ्रमण पर है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से मात्र दो दिन पहले यहां पहुंची इस चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण पूर्व क्रिकेटर समीर दिघे ने यहां आयोजित एक भव्य समारोह में किया।
यूरोपियन देशों आयरलैंड, इंग्लैंड और हालैंड के विभिन्न मैदानों के भ्रमण के बाद विश्वकप ट्रॉफी 2-7 जनवरी तक अफ्रीकी दौरे पर थी। इसके बाद एशियाई देशों में ट्रॉफी पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका पहुंची। एशियाई देशों के दौरे के बाद ट्रॉफी का अनावरण जनवरी के अंत तक न्यूजीलैंड -ऑस्ट्रेलिया में किया गया। (भाषा)