ये भी क्या रोचक बात है कि बेन स्टोक्स का जन्म भी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ है और उनके पिता न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय रग्बी टीम की ओर से खेल चुके थे और बाद में कोच बने । स्टोक्स जब 13 साल के थे, तब उनका परिवार इंग्लैंड में आकर बस गया, तब शायद ही उनके परिवार में से किसी ने सोचा होगा कि एक दिन बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड और वर्ल्ड कप के बीच दीवार बन कर खड़ा हो जाएगा।
यह उनके पिता गेर्राड स्टोक्स ने तो नहीं हो सोचा होगा, जो कुछ साल इंग्लैंड में रहने के बाद अपने देश अपने शहर क्राइस्टचर्च वापस आ गए, जहां रविवार को वे अपने घर पर टीवी पर फाइनल मैच देख रहे थे और न्यूजीलैंड की जीत की दुआएं कर रहे थे।
गिरफ्तार भी हो चुके हैं स्टोक्स
साल 2017 की बात है जब सुबह सवेरे बेन स्टोक्स को गिरफ्तार किया गया था। एक नाइट क्लब में हंगामे के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इस दौरान उनके साथ क्रिकेटर ऐलेक्स हेल्स भी मौजूद थे। एक अग्रणी अंग्रेजी अखबार ने बताया कि स्टोक्स ने दो लोगों को मुक्का मारा था। हालांकि बाद में वह इस मुकदमें से दोष मुक्त हो गए।