विश्व कप के इतिहास में यह दूसरा अवसर है, जब कोई बल्लेबाज पारी की शुरुआत कर नाबाद पैवेलियन लौटा है। करुणारत्ने ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में पारी की शुरुआत की थी और 84 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। हालांकि उनकी टीम 29.2 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई।