पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर सकते हैं मोर्गन

सोमवार, 3 जून 2019 (00:39 IST)
नॉटिघंम। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन से जब पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज पर सोमवार को होने वाले विश्व कप के दूसरे मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें विकेट के हिसाब से टीम चुननी होगी। 
 
शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज के बाउंसर से पाकिस्तानी बल्लेबाज काफी परेशान दिखे और इस मैच में हार गए। इससे लगता है कि इंग्लैंड अपने तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल कर सकते हैं। 
 
लेकिन मेजबान और प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की, इससे वे वुड को जोफ्रा आर्चर के साथ शामिल करने के बजाय अपने इसी विजयी फार्मूले पर अडिग रह सकते हैं। 
 
मोर्गन ने ट्रेंट ब्रिज पर पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों में से किसी को खिलाने का यह अच्छा मौका बन सकता है। उन्होंने कहा, विकेट जैसा होता है, उससे हमें किसी भी तरह अनुकूलित होना होगा। हम सही टीम ही चुनेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी