रिकॉर्ड स्कोरों के मशहूर पिच पर खेला जाएगा इंग्लैंड और पाकिस्तान का मुकाबला

रविवार, 2 जून 2019 (17:44 IST)
नॉटिंघम। विश्व की नंबर 1 टीम और मेजबान इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के बीच सोमवार को होने वाला विश्व कप मुकाबला उस पिच पर खेला जाएगा, जो विश्व रिकॉर्ड स्कोरों के लिए जानी जाती है।
 
इंग्लैंड और पाकिस्तान के गेंदबाजों को इस पिच पर काफी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस पिच पर इंग्लैंड ने सर्वाधिक वनडे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड 2 बार तोड़ा है। इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर  481 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जबकि उसने इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर  444 रन बनाए थे।
 
यह पिच उस पिच से पूरी तरह अलग है जिस पर पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ मात्र 105 रनों पर लुढ़क गई थी, लेकिन पाकिस्तान मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिच पर  वापसी की उम्मीद कर सकता है। इस विश्व कप के लिए माना जा रहा था कि विशाल स्कोर बनेंगे लेकिन एशिया की टीमों को अभी तक संघर्ष करना पड़ा है।
 
पाकिस्तान की टीम विंडीज के खिलाफ 105 और श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रन ही बना पाई थीं जबकि अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38.2 ओवरों में 207 रन बनाए थे। पाकिस्तान को इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ हर हाल में वापसी करनी होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 311 रन बनाने के बाद 104 रनों से जीत हासिल की थी।
 
पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया लेकिन उसके पास मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड को परेशानी में डाल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपने बल्लेबाजों से अच्छे स्कोर की उम्मीद होगी ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके।
 
विंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने सर्वाधिक 22-22 रन बनाए थे जबकि मोहम्मद हफीज ने 16 और 10वें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज ने 18 रन बनाए थे। 3

दूसरी तरफ इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर एकतरफा जीत में बेन स्टोक्स (89), कप्तान इयोन मोर्गन (57), ओपनर जेसन रॉय (54) और जो रूट (51) ने शानदार अर्द्धशतक बनाए थे।
 
इंग्लैंड ने विश्व कप से पहले पाकिस्तान को अपनी जमीन पर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था। पाकिस्तान वनडे में लगातार 11 मैच हार चुका है और वह अपने इस रिकॉर्ड को और शर्मनाक होने से बचाना चाहेगा और टूर्नामेंट में मजबूत वापसी करना चाहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी