तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा, हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं, लेकिन यह आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, उतार और चढ़ाव खेल का हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।