'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने मैकग्रा के हवाले से कहा कि इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम काफी अच्छी है। मेरी नजर में वह इस विश्व कप में प्रबल दावेदार है इसलिए मुझे लगता है कि वे काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संभवत: मैं अपने पूरे जीवन में भेदभाव नहीं कर सकता। आपको मौजूदा फॉर्म पर गौर करना होगा। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं प्रभावित हूं। उन्होंने कुछ बेहद बड़े स्कोर खड़े किए हैं।
चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के क्रिकेट निदेशक मैकग्रा का हालांकि मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा कि वे (इंग्लैंड) विश्व कप जीतेंगे। वे प्रबल दावेदार हैं और स्वदेश में उन्हें हराना मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा।
मैकग्रा ने कहा कि मेरे लिए 2 असाधारण टीमें भारत और इंग्लैंड होंगी तथा उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, विंडीज और पाकिस्तान की टीमों पर भी विश्व कप में नजर रहेगी लेकिन उन्होंने भविष्यवाणी की कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाएगी।