सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड 46.1 ओवर से आगे खेलेगा, बारिश ने डाली बाधा तो भारत को जीत के लिए मिलेगा यह लक्ष्य
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (09:23 IST)
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाला। बारिश के कारण खेल 46.1 ओवर बाद रोक दिया गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने मैच रोके जाने तक 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे, बाकी का मैच रिजर्व डे यानी बुधवार को कराने का फैसला लिया। अब न्यूजीलैंड की टीम रिजर्व डे पर 46.1 ओवर के आगे बल्लेबाजी करना शुरू करेगी।
अगर बारिश बुधवार को भी बाधा बनती है तो डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को जीत के लिए लक्ष्य दिया जाएगा। बारिश की स्थिति को देखते हुए डकवर्थ-लुईस से भारत को मैच जीतने के लिए ये लक्ष्य दिए जा सकते हैं-