भारत ने अपने पहले मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया लेकिन बॉर्डर का मानना है कि इसे विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं माना जा सकता है। बॉर्डर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा है कि उस दिन वे बमुश्किल जीत पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे और फिर रोहित शर्मा भारतीय पारी संवारने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि भारत की भी कुछ कमजोरियां हैं लेकिन उसके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर भी हैं। यह एक अच्छी टीम है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया को अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और विंडीज को हराया।