20 साल बाद न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका आज टीम इंडिया के पास

बुधवार, 10 जुलाई 2019 (14:11 IST)
न्यूजीलैंड ने जब 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बनाए थे तभी बारिश आ गई, जिसके बाद दिन में आगे का खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से मैच 'रिजर्व दिन' को पूरा करने का फैसला किया।
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा गया है लेकिन इसमें मैच नए सिरे से शुरू नहीं होगा। इस तरह से बुधवार को न्यूजीलैंड बाकी बचे 3.5 ओवर खेलेगा और उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी।
 
अगर इतिहास के पन्ने को पलटा जाए तो इंग्लैंड में खेले गए 1999 विश्वकप के सुपर सिक्स मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हरा कर उनके विश्वकप के सफर का अंत कर दिया था। आज भारत के पास मौका है कि वह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सफर का अंत कर दे। 
 
99 में न्यूजीलैंड ने ऐसे बाहर किया था भारत को विश्वकप से 
 
 टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अजय जडेजा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सामने भारतीय गेंदबाज कोई परेशानी नहीं खड़ी कर सके । उनचासवें ओवर में एमजे होर्न के 74 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड से तीसरे मैच में 5 विकेट से हारने के बाद भारत का सफर समाप्त हो गया। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को यह सुपर सिक्स का अंतिम मैच जीतना जरूरी था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी