लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बलिदान बैज से उठे विवाद से बाहर निकलकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में जीत और आत्मसम्मान के लिए लड़ेगी। 'बलिदान बैज' विवाद से बाद धोनी आज पहली बार मैदान में उतरेंगे, इस बात पर सभी की नजरें लगी हुई है कि क्या आज वह अपने बल्ले से रनों की बारिश कर इसका जवाब देंगे?