मैनचेस्टर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल मैच में जैसे ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, वैसे ही क्रिकेट के जानकारों को 4 मैचों में 14 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का नाम न देखकर आश्चर्य हुआ।
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में विराट ने 2 तेज गेंदबाजों बुमराह और भुवनेश्वर को शामिल किया और बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को प्लेइंग इलेवन में रखा। क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले और अन्य भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ भी शमी को शामिल न करने के निर्णय पर हैरत में पड़ गए।
दोनों तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन : जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी की। यही कारण है कि न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी 3.3 ओवर में ही टूट गई थी। बुमराह की गेंद पर दूसरी स्लिप में विराट कोहली ने मार्टिक गुप्टिल (1) का जो कैच लपका, वह देखते ही बनता था।