विलियम्सन ने रचा इतिहास, फाइनल में किया यह कारनामा

रविवार, 14 जुलाई 2019 (18:14 IST)
लंदन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आईसीसी विश्व कप के किसी एक टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड भले ही विश्व चैंपियन नहीं बन पाया लेकिन उसके कप्तान केन विलियम्सन को विश्व कप 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 
 
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में विलियम्सन ने अपना पहला रन बनाते ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2007 विश्व कप में 548 रन बनाए थे।
 
विलियम्सन ने फाइनल में लियाम प्लंकेट की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने से पहले 30 रन की पारी खेली। उनके नाम अब 578 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाये।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (507 रन) इस सूची में टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2007 विश्व कप में 539 रन) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी