इस बल्ले को 6,300 किलोग्राम विल्लो लकड़ी के उपयोग से बनाया गया है। फीनिक्स मार्केट सिटी तथा पल्लडियम ने 50 फुट लंबे इस बल्ले को आईसीसी क्रिकेट मानकों के अनुसार बनवाया है। इस बल्ले का अनावरण गिनीज विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डगांरिकर की उपस्थिति में महान क्रिकेटर कपिल देव ने किया।