मैनचेस्टर। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग शतकीय साझेदारी निभाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है। रोहित और राहुल ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर यह उपलब्धि हासिल की। दोनों ने इसके साथ ही भारत को मजबूत शुरुआत भी दिला दी।
विंडीज के हेंस और ब्रॉयन लारा ने 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 175 रन, इंग्लैंड के आर. स्मिथ और माइक एथर्टन ने 1996 के विश्व कप में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 147 रन और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने इस विश्व कप में मैनचेस्टर में ही पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में 146 रन जोड़े। (वार्ता)