मैनचेस्टर में बारिश की 60% आशंका, बिना टॉस किए ही मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया फाइनल में

मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (13:13 IST)
मैनचेस्टर। विश्व कप में भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है। लीग मैचों के बाद अब सेमीफाइनल पर भी बारिश की नजर है। विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले बारिश वहां अपना खेल दिखा सकती है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार 11 से 6 बजे के बीच बारिश हो सकती है।
 
मौसम एजेंसी एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार मैनचेस्टर में बारिश की 60 प्रतिशत आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो दोनों टीमें 10 जुलाई को मैच खेलेंगी। बुधवार को भी यहां बारिश की 65 प्रतिशत संभावना है। बारिश के कारण मैच में टॉस ही नहीं हो पाता है तो ज्यादा पॉइंट्स होने के कारण टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
मौसम विभाग ने दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। बीच-बीच में बारिश की छींटे पड़ सकती हैं। ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को ओल्ट ट्रैफर्ड मैदान की पिच से हल्की मदद मिल सकती है।
 
हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से चलेंगी। तापमान अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम के हिसाब से गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। पिच की नमी और हवा का फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। दोनों ही टीमों के पास तेज गेंदबाज हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी