विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन के लिए मुर्तजा ने कहा कि शाकिब ने पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम में हमें साझेदारी की जरूरत थी और उसमें हम नाकाम रहे। हम इस पिच पर लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। शाकिब ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम उनका साथ दे नहीं दे पाए।
हालांकि हमने टूर्नामेंट में अपनी अलग छाप छोड़ी और बेहतर तरीके से अपने अभियान का समाप्त किया। टीम ने अपना 100 फीसदी दिया, लेकिन कभी-कभी किस्मत की जरूरत पड़ती है, जो हमारे साथ नहीं रही। मैं स्वदेश लौटकर अपने करियर के बारे में दोबारा विचार करूंगा। (वार्ता)