पाकिस्तान के कप्तान की अक्ल घास चरने गई और ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का तोहफा

गुरुवार, 13 जून 2019 (18:54 IST)
टांटन। ओपनर डेविड वॉर्नर (107) के शानदार शतक और उनकी कप्तान आरोन फिंच (82) के साथ 146 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (33 रनों पर 3 विकेट) और मिशेल स्टार्क के 1 ओवर में 2 विकेट की बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप के मुकाबले में बुधवार को 41 रनों से पीट दिया।

 
यह पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की न केवल लगातार नौवीं जीत है बल्कि विश्वकप में भी छठवीं जीत है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि पाक कप्तान सरफराज ने कहां कहां गलती की
 
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करी। यह जानते हुए भी कि रनों का पीछा करने में टीम सदा ही कमजोर रही है। हालंकि पिच में नमी थी लेकिन 10 ओवर तक ठहर के खेल के उस नुकसान की भरपाई की जा सकती थी।
 
- शादाब को बाहार बैठाया
शादाब खान न केवल अच्छी गेंदबाजी करते हैं बल्कि कल के हालात में वह कुछ रन भी बना लेते । लेकिन स्विंगिंग कंडीशन को देखते हुए सरफराज ने उन्हें बाहर बैठा दिया। इसका खासा नुकसान भुगतना पड़ा।
 
- आखिरी विकेट के बाद ग्यारवें बल्लेबाज को स्ट्राइक
फील्ड पर आने के बाद फील्ड पर आने से पहले लिए गए निर्णय को आप सुधार सकते हैं लेकिन सरफराज अहमद ने यहां भी कोई सबक नहीं लिया। ग्यारवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहिन अफरीदी को उन्होंने आखिरी गेंद पर रन लेने दिया। इसके अगले ही ओवर में वह रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी