लंदन।शिखर धवन के अंगूठे में फ्रेक्चर की खबर आते ही यह कहा गया था कि वे इस चोट के कारण कम से कम तीन सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और विश्वकप से बाहर भी हो जाएंगे, मंगलवार शाम तक यह बताया जा रहा था कि वे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। फिर रात में यह खबर आई कि शिखर इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे और आखिरी फैसला लेने से पहले उनके अंगूठे के चोट का और आकलन किया जाएगा।
टीम विजय शंकर को खिला सकती है । विजय शंकर चौथे नंबर पर कई बार खेल चुके हैं और उनके रूप में एक अतिरिक्त गेंदबाज भी भारतीय टीम को मिल जाएगा। दिनेश कार्तिक को भी टीम खिला सकती है। धवन के जाने से टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर होगी जिसको कार्तिक भर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि इन दोनों में से कौन चार नंबर की बाजी मारता है।