चेतावनी, भारत-न्यूजीलैंड मैच पर भी मंडरा रहा है बारिश का खतरा

मंगलवार, 11 जून 2019 (14:56 IST)
नाटिंघम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरूवार को दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है और ऐसे में कम ओवरों का मैच हो सकता है।
 
इंग्लैंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और स्थानीय मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है।
 
स्थानीय वेबसाइट ‘नाटिंघमपोस्ट’ की खबर के मुताबिक, 'इस सप्ताह के अधिकतर समय के लिए नाटिंघम क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नाटिंघम के स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को शाम सात बजे तक भारी बारिश की आशंका है।'
 
वेबसाइट के मुताबिक, 'गुरुवार को दोपहर तक हल्की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान के 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी