उन्होंने कहा कि राशिद मानसिक रूप से काफी मजबूत है और तेजी से सीखता है। वह पिछले दिन के बारे में नहीं सोचता और वर्तमान तथा भविष्य पर ध्यान देता है, जो उसकी खूबी है। उन्होंने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड का मैच पॉजीटिव रहा जिसमें हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर सके।
गुलबदन ने कहा कि अफगानिस्तान को शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार खेलना चाहिए और हमें अपना अनुभव बेहतर करना होगा लिहाजा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ लगातार खेलना जरूरी है।