6ठे ओवर में जब भारत का स्कोर 29 रनों पर पहुंचा था, तब रोहित शर्मा को कैमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप ने लपक लिया। विंडीज के खिलाड़ियों ने कैच आउट की जबरदस्त अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दी।
पिछले मैच गवाह हैं कि जब भी रोहित गेंद पर आंखें जमा लेते हैं, तो उसके बाद वे गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। इस विश्व कप में रोहित टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में 6ठे स्थान पर चल रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 31 चौकों व 7 छक्के की मदद से कुल 338 रन अपने नाम किए हैं।