दरअसल, मैच के दौरान लीड्स मैदान के ऊपर शनिवार को एक विमान ने दो बार उड़ान भरी थी, जिस पर एक पोस्टर (स्लोगन) लगा हुआ था। पोस्टर पर लिखा था- 'जस्टिस फॉर कश्मीर'। यह स्लोगन पूरी तरह भारत के विरोध में था। इस विमान ने एक बार नहीं दो बार स्लोगन के साथ उड़ान भरी थी।
बीसीसीआई ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए कहा कि खेलों का उपयोग राजनीतिक संदेशों के लिए नहीं किया जा सकता। उसने आईसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संगठन को महेन्द्रसिंह धोनी के दस्तानों पर तो समस्या थी, लेकिन इस मामले में चुप्पी पूरी तरह अनुचित है। बीसीसीआई ने तो यहां तक कहा है कि इसके लिए पाकिस्तान को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।