शोएब अख्तर के निजी यू ट्यूब चैनल पर यह बातचीत हुई। शोएब ने अफरीदी से पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे प्रदर्शन के बारे में भी सवाल पूछा जिसका जवाब अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट के कमजोर होने को बताया है। भारतीय टीम की तारीफ कर उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी थी लेकिन अब वह मजबूत कड़ी है। भारतीय बल्लेबाज तो पहले भी मजबूत थे ही और आज भी हैं।