साउथम्प्टन। विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने एक मैच में अर्धशतक बनाने और 5 विकेट लेने के पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शाकिब ने सोमवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की 62 रन की जीत में 51 रन बनाने के अलावा 29 रन पर 5 विकेट हासिल किए और इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
लांस क्लूज़नर ने 1999 के विश्व कप में 281 रन बनाने के अलावा 17 विकेट हासिल किए थे जबकि युवराज ने 2011 में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिए थे। विश्व कप में किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज़ का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले तक किसी बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने विश्व कप मैच में 5 विकेट हासिल नहीं किए थे।
शफीउल इस्लाम ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ 21 रन पर 4 विकेट लिए थे। शाकिब के वनडे करियर में एक मैच में 5 विकेट लेने का यह दूसरा मौका है। शाकिब विश्व कप इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 1000 रन बनाने के अलावा 30 विकेट हासिल किए हैं। उनके विश्व कप के 27 मैचों में अब 1016 रन और 33 विकेट हो गए हैं।