वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहली बार की यह बड़ी गलती, 10 ओवर में गंवाए 4 विकेट

बुधवार, 10 जुलाई 2019 (17:16 IST)
मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट गंवा दिए थे। वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया ने यह बड़ी गलती की। 
 
इस विश्व कप में यह पहला मौका है, जब भारत ने पहले 10 ओवरों में अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों- रोहित शर्मा (1), विराट कोहली (1), लोकेश राहुल (1) व दिनेश कार्तिक (6) को खोया है। भारत में 10 ओवरों में सिर्फ 24 रन बनाए थे और उक्त 4 बल्लेबाजों को गंवाया था।
 
विश्व कप 2019 के लीग में कुल 8 मैचों में भारत के 10 ओवरों में 4 विकेट गिरे थे, जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक मैच में 10 ओवरों में 4 विकेट गिर गए। भारत को ये झटके न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दिए। ट्रेंट बोल्ट ने 1 और मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी