क्या पाक बनेगा विश्वकप विजेता वही हो रहा है जो 1992 के विश्वकप में हुआ था

शनिवार, 8 जून 2019 (15:36 IST)
क्रिकेट में संयोग का बड़ा महत्व है। कभी कभी मैदान पर हूबहू परिस्थितियां दोहरा दी जाती हैं। ऐसा ही संयोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ हो रहा है। तीन मैचों में पाकिस्तान के साथ वही हुआ जो उसके साथ 1992 के विश्वकप में हुआ था। अभी तक खेले तीन मैचों में तो यह ही देखने को मिला है।
पहला मैच- बुरी तरह हार 
तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (50) के आतिशी अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में  को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।दिलचस्प बात यह है कि 1992 में भी पाक का पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ था और यह मैच पाकिस्तान 10 विकेट से हार गया था।
 
दूसरा मैच  में जीत से वापसी
पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में विंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) के शानदार अर्द्धशतकों के दम पर सोमवार को विश्व की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को विश्व कप मुकाबले में 14 रनों से हराकर सबको चौंका दिया।1992 में भी पाक ने दूसरे मैच में वापसी की थी और जिम्मबाब्वे को 53 रनों से हरा दिया था।
 
तीसरा मैच रद्द
आईसीसी विश्व कप 2019 का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच शुक्रवार का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। दिलचस्प बात यह है कि 1992 में भी ऐसा ही हुआ था। पाक का तीसरा मैच इंग्लैंड से था और बारिश ने  इंग्लैंड की आसान दिख रही रन चेस पर ब्रेक लगा दिया था। यह मैच अंतत: रद्द हो ग्या था।
 
फाइनल में पाक और इंग्लैंड फाइनल में भिड़े जहां इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने विश्वकप अपने नाम किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी