ट्रेंट बोल्ट ने कहा, अब विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल

रविवार, 30 जून 2019 (17:10 IST)
लंदन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सही समय पर लय पकड़ी और आईसीसी विश्व कप में उसे हराना काफी मुश्किल है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को 86 रनों से करारी शिकस्त दी।
 
इससे पहले उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की 107 रनों की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रनों पर आउट हो गई।
 
बोल्ट (51 रन देकर 4 विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। वे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनाई थी।
 
मैच के बाद बोल्ट ने कहा कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम लय में है। इस टूर्नामेंट में उसका रिकॉर्ड शानदार है और वह सही समय पर लय हासिल कर रही है। उसने संपूर्ण टीम की तरह प्रदर्शन किया और हमारे खिलाफ वे काफी सही साबित हुए।
 
बोल्ट ने कहा कि विश्व कप में कुछ टीमें शानदार हैं लेकिन यह सही समय पर लय हासिल करने के बारे में है और मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की है। टूर्नामेंट में अब लगभग 2 सप्ताह का समय बचा है और उसे हराना काफी मुश्किल होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी