विराट ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67, वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 और इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन बनाए हैं।
रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का किसी भी भारतीय का वनडे में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 1,238 रन बनाए थे। विराट इस विश्व कप में अब तक 6 पारियों में 382 रन बना चुके हैं।