टीम इंडिया भले ही अब तक अविजित रही है लेकिन विराट कोहली के फैंस को अभी तक एक भी शतक नहीं मिला है। हालांकि 4 में से 3 मैचों में वह 3 अर्धशतक बना चुके हैं जो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ आया है लेकिन उनके कद के अनूरूप शतक न आना चिंताजनक है।
यही नहीं विश्व क्रिकट के फैब 4 कहे जाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली स्मिथ की बराबरी पर हैं। इसका दूसरा पहलू यह भी देखा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाजों ने ही इतने रन बना दिए हैं कि कोहली को मौका नहीं मिला है। लेकिन रनों की दौड़ में कोहली तीसरे नंबर पर खेलने वाले अपने समकालीन बल्लेबाजों से इस विश्वकप में काफी पीछे हैं। हालांकि सबसे अधिक रन अभी डेविड वार्नर के हैं।