नॉटिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को अंपायरों द्वारा रद्द करने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि यह तर्कसंगत फैसला था क्योंकि आउटफील्ड मैच खेलने लायक नहीं थी। उन टीमों के लिए 1 अंक बुरा नहीं होता, जो अभी तक सारे मैच जीती हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को आराम मिलने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, हमने 4 दिन से सूरज नहीं देखा तो यह हैरानी की बात नहीं है। यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन आराम भी जरूरी है। यह खिलाड़ियों के लिए तरोताजा होकर अगली चुनौती के लिए तैयार होने का अच्छा मौका है।
सिंगापुर से आये एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा, ‘मैंने 1 टिकट के लिए 800 पाउंड (70000 रुपए) से अधिक दिए थे। मेरा काफी नुकसान हो गया। पाकिस्तान और भारत के मैच के लिए टिकट का कालाबाजार में दाम 2000 पाउंड है, जो मैं नहीं खरीद सकता।’