दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (नाबाद 124) के शानदार शतक और उनकी लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत जायंट किलर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का आईसीसी विश्व कप में सोमवार को 7 विकेट से शिकार कर लिया। इस मैच में बने 5 रिकॉडर्स पर डालते हैं एक नजर...