शाकिब ने जीता क्रिकेटप्रेमियों का दिल, बांग्लादेश - वेस्टइंडीज मैच में बने 5 रिकॉर्ड्स

मंगलवार, 18 जून 2019 (08:23 IST)
दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (नाबाद 124) के शानदार शतक और उनकी लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत जायंट किलर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का आईसीसी विश्व कप में सोमवार को 7 विकेट से शिकार कर लिया। इस मैच में बने 5 रिकॉडर्स पर डालते हैं एक नजर...
 
- वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए किसी भी टीम (बांग्लादेश) की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले आयरलैंड ने 2015 में 302 रनों का पीछा किया था।
- बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज को हराया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1999, 2007 और 2011 में बांग्लादेश को आसानी से हराया था जबकि 2003 में मुकाबला रद्द हो गया था।
- शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी हुई। वर्ल्ड कप 2019 में यह किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। 
- शाकिब ने 202 वनडे में 6000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। तमिम इकबाल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है।
- बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाकिब के करियर का यह 9वां शतक है। इस विश्व कप में भी वह 2 बार शतक जड़ चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी