अफगानिस्तान टीम पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, जानें सभी समीकरण

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (15:49 IST)
Afghanistan Team Semi Final Qualification scenario : अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में वह Underdog टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद के साथ लगातार चमक रही है और आगे बढ़ती जा रही है।

पहले उन्होंने मौजूदा चैंपियन (2019 विश्व कप विजेता) इंग्लैंड को हराया (ENGvsAFG) और फिर 1992 विश्व कप विजेता पाकिस्तान को (PAKvsAFG) और फिर अपने आखरी मैच में 1996 विश्व कप विजेता श्रीलंका को हराया (SLvsAFG)।

उन्होंने इस विश्व कप में वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है और विश्व कप अंक तालिका में 3 जीत और 3 हार के साथ 5वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कई समीकरण हैं और यदि एक भी परिदृश्य उनके पक्ष में जाता है, तो वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच सकते हैं।
आइए इन समीकरणों पर नजर डालें :
 
(अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण)
(All equations for Aghanistan Team to qualify for the ODI World Cup 2023 Semi Final)
 
 
 
1. अफगानिस्तान के अगले तीन मैच Netherlands, Australia और South Africa से हैं, अफगानिस्तान को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे, अगर वे अपने तीनों मैच जीतने में सफल हो पाते हैं तो उनके पास 12 पॉइंट्स हो जाएंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया भी अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में अगर Afghanistan Team का Net Run Rate बेहतर हुआ तो वे सेमि फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे।  
 
2. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी तीनों मैच जीत जाए, और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड अपने बाकी तीनों मैच हार जाए, तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
 
3. अगर अफगानिस्तान अपने तीनों मैच जीत जाए, जिसमें South Africa के खिलाफ भी जीत शामिल होगी और इसके साथ ही South Africa अगर India और New Zealand के खिलाफ अपने दो मैच हार जाए तो भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जा सकती है.
 
4. अगर अफगानिस्तान अपने तीन बचे हुए मैचों में से नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए  (Big Margin Win against NED and SA)  , और साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए, तब भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
 
5. अगर अफगानिस्तान कम से कम अपने दो मैचों को बड़े अंतर से जीत जाए और ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में से कोई एक टीम कम से कम अपने बाकी बचे दो मैचों में हार जाए तो भी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
 
6. अगर अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी बचे दो मैचों को ही जीत पाती है, तो उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान के हार की भी उम्मीद करनी होगी, तभी सेमीफाइनल में जाने का मौका बन पाएगा। 

Afghanistan Captain Hashmatullah Shahidi said "Thank you, indian people for supporting us in the stadium". pic.twitter.com/4a8kSuANFs

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें