Bazball का उड़ा मजाक, श्रीलंका के खिलाफ 1 भी अंग्रेज नहीं बना पाया पचास

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (18:55 IST)
ENGvsSL श्रीलंका ने गुरूवार को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी उतरी इंग्लैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 केे 25वें मुकाबले में विश्वकप के सबसे कम स्कोर पर पूरी टीम को 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।पिछले कुछ समय से इंग्लैंड ने अपने आक्रामक क्रिकेट को बैजबॉल के नाम से परिभाषित किया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ छोड़ दे तो इस टूर्नामेंट में उनके बल्लेबाज चले ही नहीं। खासकर आज उन्होंने इंग्लैंड की लुटिया डुबा दी। ऐसे में बैजबॉल की खिल्ली ट्विटर पर खूब उड़ी।

#ENGvsSL

Bazball everywhere Bazball in India pic.twitter.com/5ImBuKNZtD

— The CrickFun (@TheCrickFun) October 26, 2023

but bhai i wanted to see bazball on chinnaswamy road  pic.twitter.com/W9AmGAIXXh

— Jashhhhhh (@JashViratiann82) October 26, 2023

#ENGvsSL
Bazball scenes from chinnaswamy pic.twitter.com/JU07t90Tw7

— Kofta (@sharmajiihere) October 26, 2023

श्रीलंका ने गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड को 156 रन पर रोका

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। इस दौरान सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यूज ने डेविड मलान को 28 रन पर मैंडिज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद 10वें ओवर में जो रूट तीन रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये। 14वें ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका उस समय लगा जब जॉनी बेयरस्टो 30 रन को रजिता ने धनंजय के हाथों कैच आउट करा दिया।

बेन स्टोक्स 43 रन ने कुछ समय तक संघर्ष किया। लेकिन कुमारा ने उन्हें हेमंता हाथों कैच आउट करा दिया। स्टोक्स ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये। इसके आलवा मोईन अली 15 रन और डेविड विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। शेष छह खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। इंग्लैंड की पूरी टीम को 33.2 ओवर में 156 रन का शर्मनाक स्कोर कर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली इंग्लैंड चौथी टीम बन गई है।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिये। वहीं एंजलो मैथ्यूज और कसुन रजिता को दो-दो विकेट मिले। महीश तीक्ष्णा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी