दिल्ली और मुंबई के वर्ल्ड कप मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, BCCI ने लगाया Ban

बुधवार, 1 नवंबर 2023 (14:12 IST)
BCCI bans firecrackers : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली और मुंबई में बढते वायु प्रदूषण के कारण इन दोनों शहरों में विश्व कप मैचों के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी है । 
 
 दिल्ली में एक ही मैच बचा है जब छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने होंगे (SLvsBAN) । मुंबई में दो और सात नवंबर को लीग मैच और 15 नवंबर को सेमीफाइनल होना है।
बीसीसीआई सचिव Jay Shah ने बुधवार को एक बयान में कहा , 
 
 उन्होंने कहा ,‘‘ बोर्ड हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है । बीसीसीआई का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है । हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाए लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते ।’’
दिल्ली में बुधवार को Air Quality Index 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है । बंबई उच्च न्यायालय ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी