Record Alert : डेविड मलान ने तोडा इमाम उल हक का रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में छह शतक जड़े
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (15:13 IST)
ODI World Cup ENGvsBAN : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सातवां मुकाबला धर्मशाला में (HPCA, Dharamshala) इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की शुरुआत बेहतरीन रही।
Jonny Bairstow जो अपना 100 ODI मैच खेल रहे थे, ने अर्धशतक ज्यादा लेकिन सबसे अहम योगदान रहा बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का। मलान ने शतक जड़ा और बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। इस शतक से मलान ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है और वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Dawid Malan becomes the fastest batter in history to reach 6 ODI centuries - 23 innings. pic.twitter.com/qji5hne5HF
उन्होंने यह छह शतक सिर्फ 23 परियों में जड़े। वे 107 गेंदों में 140 रन बनाकर Mahedi Hasan की गेंद पर आउट हुए। मलान के इस महत्वपूर्ण योगदान की वजह से इंग्लैंड, बांग्लादेश को 366 का टारगेट देने में कामयाब रही।
इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के सातवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 107 गेंदों में 140 रनों की शतकीय पारी तथा जो रूट 68 गेंदों में 82 रनों और जॉनी बेयरस्टो के 52 रनों के अर्धशतकों की बदौलत बंगलादेश को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो के रूप में लगा। उन्हें शाकिब ने बोल्ड आउट किया। उन्होंने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। डेविड मलान ने 91 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 32वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट डेविड मलान 140 के रूप में गिरा उन्हें मेहदी हसन बोल्ड आउट किया।
40वें ओवर की चौथी गेंद पर बटलर 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोरफुल इस्लाम ने बोल्ड आउट किया। 42वें ओवर की पांचवीं पर जो रूट 82 रन और फिर इसी ओवर की छठी गेंद पर लियम लिविंगस्टन शून्य पर आउट हुए। रूट को इस्लाम ने मुशफ़िक़ुर के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का सातवां विकेट सैम कुरेन 15 गेंदों में 11 रन के रूप में गिरा। कुरेन को महेदी ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया। क्रिस वोक्स 14 रन को महेदी की गेंद पर तस्किन ने कैच आउट किया। आदिल रशीद 11रन को महेदी की गेंद पर शांतो ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मार्क वुड छह रन और रीस टॉप्ले एक रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगलादेश की ओर से महेदी हसन ने 71 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिये। जबकि शोरफुल इस्लाम ने 75 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अहमद और हसन ने एक-एक विकेट मिला।
Hundred in India.
Hundred in Australia.
Hundred in England.
Hundred in Bangladesh.
Hundred in South Africa.
Hundred in Netherlands.
6th ODI hundred for Dawid Malan from just 23 innings in ODIs, What an incredible start to his career and this hundred came in the World Cup. pic.twitter.com/Z5i5qI5shI