40 साल पुराना कपिल और किरमानी का रिकॉर्ड तोड़ा नीदरलैंड ऑलराउंडर्स ने
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (16:15 IST)
NEDvsSL साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय कप्तान कपिल देव और सैयद किरमानी के बीच में सातवें विकेट के लिए 126 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी जो साल 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई थी। इससे पहले भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने भी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए। उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जब नीदरलैंड कासुन रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।
World Cup Record
Highest partnership for 7th wicket or below in World Cups,
1. 135
Logan van Beek & Sybrand vs. Sri Lanka (Today*)
एंगलब्रेख्त दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने 2016 में सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उनका परिवार 2021 में नीदरलैंड में बस गया था इसके बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला।
दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से भरी नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शीर्ष छह बल्लेबाजों में कॉलिन एकरमैन (29), मैक्स ओडाउड (16) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।