फुल टाइम कप्तान के बिना उतरा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (13:58 IST)
SAvsENG दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बीमारी के कारण बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह पारी का आगाज रीजा हैंड्रिक्स करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम में भी 3 बदलाव हुए हैं। लियाम लिविंग्सटन, क्रिस वोक्स और सैम करन को बाहर बैठना पड़ा है। उनकी जगह टीम में बेन स्टोक्स, गुस एटिंक्सन और डेविड विली शामिल हुए हैं।

आईसीसी विश्वकप के अहम मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है।इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप को मजबूत करने के लिये टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुयी है। उनके अलावा डेविड विली और गस ऐटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है वहीं तेम्बा बवूमा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण एडम मारक्रम दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे।

दोनो ही टीमे अपने पिछले मैच उलटफेर का शिकार हुयीं हैं। दक्षिण अफ्रीका को पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पडा था जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा कर उसके मनोबल को ठेस पहुंचायी है। इंग्लैंड विश्वकप के तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों में से दो में जीत मिली है।रनो से भरपूर वानखेड़े की पिच पर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने काे मिल सकता है।

टीम इस प्रकार हैं :

 TEAM NEWS!

Enter stage right... Benjamin Andrew Stokes #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/RHo2vGYn5z

— England Cricket (@englandcricket) October 21, 2023
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान और कीपर), डेविड विली, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली

TOSS

 England have won the toss and will bowl first

Captain Temba Bavuma has been ruled out of match due to illness. Aiden Markram will captain the side in his absence

Back the boys  #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/tLIzpNNpwS

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 21, 2023
दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (कीपर), रासी वान दर दुसें, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगीसानी एनगिडी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी