बल्लेबाजों पर बरसे जॉस बटलर तो रोहित शर्मा हुए गेंदबाजों पर फिदा

रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (22:41 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने रविवार को आईसीसी विश्व कप के 29वें मुकाबले में भारत के हाथों मिली 100 रनों की हार के लिए टीम की लचर बल्लेबाजी और ओस को जिम्मेदार ठहराया है।जॉस बटलर ने कहा कि 230 रनों का पीछा करते हुए हमारे पास मौका था, लेकिन वही पुरानी कहानी दोहराई गई।

ओस को लेकर मुझे अंदाजा नहीं था और केवल अंतर्मन के कारण स्कोर का पीछा करने का फैसला लिया था। पावरप्ले में गेंदबाज़ों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और उन्हें मूवमेंट भी मिला। क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा रहा, लेकिन हमने लचर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि अभी टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी कुछ बचा है।

प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने कहा कि पहले 10 ओवर के बाद साझेदारी करना अहम था। आपको परिस्थिति के हिसाब से अपने शॉट खेलने होते हैं। अगर आपके पास अनुभव है तो उसका इस्तेमाल करिए। मुझे लगा कि हम 20-30 रन कम बना पाए थे। नए गेंद ने मुश्किलें पैदा की और जैसे-जैसे गेंद पुराना हुआ उसके बाद स्ट्राइक रोटेट करना कठिन हो गया था।उन्होंने कहा कि भारत ने इस टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान भारत की कड़ी परीक्षा ली गई और उन्होंने बहुत बड़ा स्कोर भी नहीं बनाया था।

हालांकि बुमराह के तीन और शमी के चार विकेटों ने इंग्लैंड को झकझोर दिया। विशेष रूप से पावरप्ले में दोनों ने जैसी गेंदबाजी की उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इंग्लैंड के लिए विश्व कप स्थिति बदतर होती जा रही और अब उसपर ऊपर टूर्नामेंट भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी