नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (14:00 IST)
AFGvsNED नीदरलैंड्स ने शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप के 34वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने आज यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है। हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं। फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के बारे में ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने कहा कि आज हम चार स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। आज नूर अहमद को टीम में लाया गया है। उम्मीद है कि यहां पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। हम बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, कुल मिला कर हमें 100 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। भारत में अदभुत सपोर्ट मिल रहा है और हम इस माहौल का आनंद उठा रहे हैं।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

नीदरलैंड्स:वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।

Eyeing the spot in the semifinal, #Afghanistan faces #Netherlands who're looking to become a stumbling block to them!

Here are the playing XIs

Tune-in to #AFGvNED in the #WorldCupOnStar
LIVE NOW on Star Sports Network#CWC23 #Cricket pic.twitter.com/kY1DxOeNrX

— Star Sports (@StarSportsIndia) November 3, 2023
अफगानिस्तान:रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी