ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी
शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (14:00 IST)
BANvsNED आईसीसी विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड्स ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।नीदरलैंड्स और बांग्लादेश बदलाव के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। नीदरलैंड्स ने तेजा और रुलॉफ के स्थान पर बारेसी और शरीज़ वापस बुलाया है वहीं बांग्लादेश की टीम में मेहदी हसन और तस्कीन अहमद की वापसी हुयी है नसुम और हसन महमूद को बाहर किया गया है।
ईडन गार्डन में विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनो ही टीमों ने अब तक पांच मैचों में एक एक मैच जीता है। ऐसे में मुकाबले में बने रहने के लिये दोनो के पास जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। बांग्लादेश ने ईडन गार्डंस में अब तक एक ही वनडे खेला है जिसमें उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।