न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़े 288 रन, कीपर ने दिखाया दम
NZvsBANG न्यूजीलैंड ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स 71 रन और कप्तान टॉम लैथम 68 रन के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 288 रन बनाये है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही है और उसका पहला विकेट सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर डेवन कॉन्वे 20 रन के रूप में गिरा। उन्हें मुजीब ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद विल यंग और रचिन रविंद्र संभल कर खेलते हुए 79 रनों की साझेदारी की।
21वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमरजई ने रविंद्र 32 रन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विल यंग का गिरा। उन्होंने 64 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें उमरजई ने अलीखिल के हाथों कैच आउट कराया। 22वें ओवर की चौथी गेंद पर डैरिल मिशेल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें राशिद ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराया।
कप्तान टॉम लेथम ने 74 गेंदों में 68 रन बनाये। उन्हें नवीन अल हक ने बोल्ड आउट किया। ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 144 (153) रन की साझेदारी हुई।अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 289 रन बनाने है।अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट लिये। जबकि मुजीब उर रहमान और राशिद ख़ान को एक -एक विकेट मिला।(एजेंसी)