155 रनों पर 2 विकेट से 191 पर ऑल आउट हुआ पाक, 36 रनों पर गंवाए 8 विकेट

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (18:47 IST)
INDvsPAK दुनिया के सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम में हिलोरें मार रहे दर्शकों के नीले समंदर के बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आईसीसी विश्व कप के महा मुकाबले में एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत के सामने घुटने टेक दिये। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम शनिवार को 42.5 ओवर में 191 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 155 रन बना कर चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर था। पाकिस्तानी की बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि टीम 280 से 330 रन तक बनाने में सफल हो जायेगी मगर बाबर आजम के आउट होने के बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और आखिरी सात खिलाड़ी टीम के स्कोर में मात्र 36 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।

शुरु में खर्चीले नजर आ रहे मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में अब्दुल्ला शफीक को आउट कर पहला झटका दिया जबकि इमाम उल हक हार्दिक पंडया की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। दोनो के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान (49) ने कप्तान बाबर आजम (50) के साथ को पारी को आगे बढाया। इस बीच भारतीयों की अपील पर अंपायरों ने रिजवान और फिर बाबर को आउट करार दिया मगर डीआरएस ने दोनो को नाट आउट करार दिया।

From 155-2 to 191 All Out.

Rohit Sharma deserves the appreciation for the captaincy.

Neutrals are the first to troll rohit but when he does good no one comes to appreciate him.#INDvsPAK pic.twitter.com/fm7yjq3F7l

—  (@45Fan_Prathmesh) October 14, 2023

#INDvPAK

paxtan 155- 2

paxtan 191 all out

the strategy - pic.twitter.com/9MI3T8u9eh

— Arun Lol (@dhaikilokatweet) October 14, 2023

From 155/2 to 191 all out.

Captaincy of Rohit Sharma has been brilliant throughout. What a comeback. pic.twitter.com/KI9YSH81wo

— (@ImHydro45) October 14, 2023
रिजवान और बाबर की साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को बदलने के प्रयोग किये और आखिरकार बाबर उनके जाल में फंस गये जब सिराज की गेंद पाकिस्तानी कप्तान की गिल्लियों को उड़ा ले गयी। बाबर के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और पैना हो गया। नतीजन,सउद शकील (6) और इफ्तिखार अहमद (4) के तौर पर भारत को दो और सफलतायें मिली।

दोनो को कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में निपटाया। एक सिरे पर विकेटों के पतन से बौखलाये रिजवान का आत्मविश्वास डगमगा गया जिसका फायदा उठाते हुये बुमराह ने उनको क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।बुमराह ने अपने अगले ही ओवर में आलराउंडर शादाब खान (2) का भी पुलिंदा बांध दिया। मोहम्मद नवाज (4) पंड्या के दूसरे शिकार बने जबकि रविंद्र जडेजा के हाथ हसन अली (12) और हारिस रउफ (2) के विकेट लगे।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें