10 जीतें लगातार, ऐसा रहा टीम इंडिया का फाइनल तक का सफर

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (12:08 IST)
भारतीय टीम ने लगातार 10 जीत दर्ज कर एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत लगातार 8 जीत से साल 2003 के एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था। यह अब तक की विश्वकप में लगातार जीतों का रिकॉर्ड है। हालांकि टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि फाइनल जीतकर इसको लगातार 11वीं जीत बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के साल 2003 और 2007 के रिकॉर्ड की बराबरी हो पाए।

पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

विराट कोहली (85 रन) और केएल राहुल (97*रन) ने शुरुआती झटकों के बाद सूझबूझ का परिचय देकर 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर भारत को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में विश्वकप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ऑल आउट कर भारत मुशकिल में थी जब भारत के सलामी बल्लेबाज और श्रेयस अय्यर 0 पर आउट हो गए। लेकिन विराट और राहुल ने समझदारी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। विराट कोहली 85 रनों पर आउट हुए तब भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया था। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया

रोहित शर्मा के कप्तान शतक की मदद से भारत की टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को 8 विकेटों से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। भारत की इस विश्वकप में यह दूसरी जीत है।अफगानिस्तान के कप्तान के 82 रनों की मदद से टीम 272 रनों के स्कोर तक पहुंची थी लेकिन रोहित शर्मा के तूफानी शतक ने मैच एकतरफा बना दिया और भारत 8 विकेटों से जीत गया।

273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दिल्ली की सपाट पिच पर पीछा करने में दिक्कत ही नहीं हुई। राशिद खान अफगानिस्तान के एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशन किशन (47 रन) को आउट किया।

तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।

भारत ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया। पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवा कर 7 विकटों से मैच जीत लिया।

नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने  सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया।

चौथा मैच : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।

शुभमन गिल के पहले अर्धशतक और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर 7 विकेटों से हर दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 256 रन बनाए। भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत यह लक्ष्य करीब 10 ओवर पहले ही पा लिया।

पांचवां मैच : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।

करीब 20 साल का इंतजार आज पूरा हुआ जब धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 2 ओवर रहते 4 विकेटों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेटों के नुकसान पर 273 रन बनाए। वहीं भारत ने इस लक्ष्य को 6 विेकेटों के नुकसान रहते हुए पा लिया। विराट कोहली शतक से 5 रन चूक गए लेकिन एक बहुत महत्वपूर्ण पारी खेलकर लौटे। इससे पहले भारत ने साल 2003 में न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे विश्वकप में 6 विकेटों से हराया था।

छठा मैच : भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।

कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में  इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली।इसके साथ ही भारत ने ना केवल इंग्लैंड को वनडे विश्वकप से बाहर कर दिया बल्कि पिछले साल टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का भी बदला ले लिया।

भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई।इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।

वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 300 रनों से रौंदकर ना केवल खुद वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया बल्कि श्रीलंका को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेटों पर 357 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में अद्भुत प्रदर्शन कर कुल 302रनों से मैच जीत लिया। श्रीलंका की पूरी टीम   विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के निजी स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।19.4 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई।

आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया।

326 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 26 ओवरों में 83 रनों के भीतर ही समेट कर इडन गार्डन्स के मैदान पर वनडे विश्वकप में नंबर 1 की जंग जीत ली।अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी करने वाले विराट कोहली, पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल’ माने जा रहे मैच में  दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की।

नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।

भारत ने रविवार को श्रेयस अय्यर नाबाद 128 रन और के एल राहुल 102 रनों की शतकीय तथा कप्तान रोहित शर्मा 61 रन, शुभमन गिल 51 रन और विराट कोहली 51 रनों की अर्धशतकीय पारी उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट में लगातार नौवीं जीत दर्ज कर मनाई दीवाली।आईसीसी विश्वकप के 45 मुकाबले में भारत नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। विश्व में भारत की ओर से के एल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बना कर सबसे तेज शतक बनाया।

411 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही है और दूसरे ओवर में ही उसने अपने सलामी बल्लेबाज वेस्ली बरेसी चार रन को खो दिया। उन्हें सिराज ने राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में कॉलिन ऐकरमैन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें कुलदीप ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद मैक्स ओ'डाउड 30 रन, स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन, बास डे लीडे 12 रन, तेजा निदामानुरु 54 रन,लोगन वैन बीक 16रन, रुलॉफ़ वैन डर मर्व 16 बनाकर आउट हुए। भारत के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नीदरलैंड्स की पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई।

सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।

वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 70 रनों से मात देकर वनडे विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने साल 2011 के विश्वकप फाइनल में भी जगह बनाई थी जो भारत में खेला गया था।

विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी