Rohit Sharma gets multiple fines for overspeeding : जहां एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन देकर और जिम्मेदारी से कप्तानी कर क्रिकेट जगत में एक उदाहरण सेट कर रहे हैं, वहीँ रोहित शर्मा Traffic Rules का उलंघन कर एक गलत उदाहरण भी जनता के सामने रख रहे हैं।
मुंबई से पुणे, बांग्लादेश का (INDvsBAN) मैच खेलने जा रहे कप्तान रोहित शर्मा पर तेज गति से गाडी चलाने पर तीन बार चालान काटा गया। रिपोर्ट के मुताबिक वे पुणे-मुंबई एक्सप्रेस पर करीब 200 की स्पीड से अपनी लेम्बोर्गिनी चला रहे थे जबकि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस पर अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है और हाईवे पर कई जगह केमरे लगे हुए हैं जिस से ज़्यादा स्पीड होने पर चालान भेज दिया जाता है। ट्रफिक ऑफिसर ने बताया कि रोहित शर्मा करीब 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे जहां कई बार स्पीड 215 के पास भी हुई। इतनी तेज गति के कारण रोहित शर्मा के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे। (Three Chalans for Rohit Sharma for breaking traffic rules)