सचिन तेंदुलकर को खुद जल्दी है विराट कोहली उनसे निकलें आगे, यह ट्वीट किया
रविवार, 5 नवंबर 2023 (21:50 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली कुछ ही दिनों में तोड़ सकते हैं क्योंकि आज विराट कोहली ने इडन गार्डन्स में उनके 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली है। अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कुछ दिन नहीं तो कुछ महीनों का रिकॉर्ड तो है ही।
लेकिन इसके बावजूद भी सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि विराट कोहली जल्द से जल्द उनका रिकॉर्ड तोड़े और 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया कि मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लगे इस साल जन्मदिन पर लेकिन तुम जल्द ही 49 से 50 तक जाओ और मेरा रिकॉर्ड तोड़ो।
कोहली महान खिलाड़ी, इस पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए मानदंड स्थापित किए: द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली को खेल का महान खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन ने उनकी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए मानक स्थापित किये हैं।भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने खेल के सभी प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं और ऐसा करना जारी रखा है। वह मौजूदा विश्व कप में शानदार लय में है।
द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, विराट खेल के दिग्गज हैं, खासकर क्रिकेट के इस प्रारूप (वनडे) में। मुझे लगता है कि खेल के सभी प्रारूप में वह जिस तरह से मैच को खत्म करते हैं वह उन्हें विशेष बनाता है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन ने संभवत: अपनी पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक मानक स्थापित किया है।
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने माना कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट में सोचने के तरीके और खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा, कोहली ने भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचने के तरीके को बदल दिया है। उन्होंने बल्लेबाज के लिए खेल को समझने और तैयारी करने के अंदाज को बदल दिया।
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रनों के लिए कोहली की भूख और जुनून की सराहना की और कहा, खेल के प्रति उनका रवैया और जुनून अद्वितीय है। मैंने किसी को भी विराट कोहली जितना जुनूनी नहीं देखा।
मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में उनके नाम सबसे सबसे ज्यादा रन है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
मौजूदा विश्व कप में कोहली के नाम 8 मैचों (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद) 90के औसत से 543 रन दर्ज हैं।