ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उप कप्तान को ही बैंच पर बैठाने का विचार कर रहा है पाकिस्तान

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (16:28 IST)
AUSvsPAK पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ियों ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले बुधवार को यहां सहज होकर अभ्यास किया वहीं तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की।अफरीदी गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे। पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है कि उन पर बुखार के कोई लक्षण नहीं दिखे जिसने कि टीम के यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को जकड़ दिया था।

इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मोर्कल की निगरानी में नेट पर छोटे रन अप से गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने अपनी गति बढ़ाई और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने बाद में बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया।नसीम शाह के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से पाकिस्तान का दारोमदार अफरीदी पर है लेकिन वह अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक तीन मैच में केवल चार विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 6.31 है। पाकिस्तानी गेंदबाजों में उनसे खराब इकोनॉमी रेट केवल लेग स्पिनर शादाब खान (6.55) का है। उनका औसत भी 34.75 है।

अफरीदी के अलावा पाकिस्तान शादाब की फॉर्म को लेकर भी चिंतित है जिन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट लिए हैं और इस बीच काफी रन भी लुटाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जगह पर सियालकोट के रहने वाले 27 वर्षीय लेग स्पिनर उस्मा मीर को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है।

मीर बुखार से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने अभी तक आठ वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं।इस बीच रिजर्व विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को छोड़कर पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी