कोहली का शतक रोकने के लिए बांग्लादेशियों ने डाली वाइड, अब कप्तान दे रहे हैं सफाई

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (13:25 IST)
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने इन अटकलों को खारिज किया कि स्पिनर नासुम अहमद ने जान बूझकर वाइड गेंद डाली ताकि विराट कोहली विश्व कप के मैच में शतक नहीं बना सकें।  कोहली उस समय 97 रन पर खेल रहे थे और नौ ओवर बाकी थे जब भारत को 257 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिये दो रन की जरूरत थी। अहमद ने उस समय लेग साइड के बाहर गेंद डाली जिसे मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने वाइड करार नहीं दिया।

कोहली ने 42वें ओवर में डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई।शांटो ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। कोई गेंदबाज जान बूझकर वाइड नहीं डालता।’’ हालांकि इसके पहले हसन ने भी एक बाऊंसर डाली थी जिसको अंपायर ने वाइड करार दिया था। यह वाक्या रिचर्ड कैटलब्रॉ के निर्णय के कारण दब गया जिन्होंने वाइड देने से इनकार कर दिया।

अच्छी शुरूआत के बावजूद बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना सका। शांटो ने कहा ,‘‘ हमने पहले बड़े स्कोर बनाये हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम जिम्मेदारी नहीं ले रहे। अगर लिटन या तांजिद बड़ी पारी खेल जाते तो बाकी बल्लेबाजों की राह आसान हो जाती।’’बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम उनकी टीम से बेहतर खेली।शंटो ने कहा, ‘‘भारत हमेशा से अच्छी टीम रहा है। वे इस तरह खेलने में सक्षम हैं और उन्होंने आज हमें दिखाया कि वे हमारे से बेहतर खेल सकते हैं। सभी टीम (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत) काफी अच्छी हैं। मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया।’’चोटिल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ‘‘वह अच्छी तरह से उबर रहा है। उम्मीद कर रहा हूं कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएगा।’’’

वेबदुनिया पर पढ़ें