शुभमन गिल डेंगू संक्रमित, क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (08:05 IST)
Shubhman Gill dangue : टीम इंडिया को विश्व कप वन क्रिकेट शुरू होने से पहले उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू संक्रमित पाए गए।
 
भारत के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल का डेंगू टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। इस वजह से उनके पहले मैच में खेलने की संभावना ना के बराबर है। कहा जा रहा है कि अगर गिल बाहर हुए तो फिर रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत ओपनिंग कर सकते हैं।
 
शुभमन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वे मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।  
 
भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाना है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी