न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, इस पेसर को करानी पड़ेगी अंगूठे की सर्जरी

बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (13:15 IST)
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज Tim Southee टिम साउदी गुरुवार को अपने दाएं हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन करवाएंगे तथा उनके भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा।पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में कैच लेने के प्रयास में साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि यह 34 वर्षीय गेंदबाज पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले ठीक हो जाएगा।उन्होंने कहा,‘‘ हमने फैसला किया कि साउदी के लिए ऑपरेशन करवाना ही सही रहेगा। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाए जाएंगे और अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो फिर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वापसी पर दर्द को सहन कर सकते हैं या नहीं।’’

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 सितंबर और दो अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगी।स्टीड ने कहा,‘‘ विश्व कप में हमारा पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और हमने टीम में उसकी उपलब्धता को लेकर इसी को अपना लक्ष्य बनाया है।’’

A decision on Tim Southee's availability for the 2023 ODI Cricket World Cup in India will be made early next week once the results of the surgery are known #ODIWorldCup2023 #NewZealand #TimSouthee #CricketTwitter pic.twitter.com/hxxVO8wdcG

— InsideSport (@InsideSportIND) September 20, 2023
कोई भी टीम 28 सितंबर तक विश्वकप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकता है। इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की अनुमति लेनी होगी।विश्वकप के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम के पांच खिलाड़ी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अभी बांग्लादेश के दौरे पर हैं। इस श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी